Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:19 PM
खेल / Aug 22, 2024

नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा शॉटगन कंपटीशन में गोरखपुर के मोहम्मद अजहर हुसैन ने कांस्य पदक जीता।

डॉ शकील अहमद

पटियाला / गोरखपुर, 

0175 इंडिया ओपन कंपटीशन शॉटगन2024 प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा पंजाब के पटियाला में किया गया यह प्रतियोगिता 11 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त 2024 तक चलेगी प्रतियोगिता में निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन गोरखपुर के मोहम्मद अहमद हुसैन और लखनऊ के जुनैद अहमद ने अच्छा स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता इस क्रम में मोहम्मद अहमद हुसैन का स्कोर 41व जुनैद अहमद का स्कोर 43 रहा|उनकी इस कामयाबी पर सभी ने खुशी का इजहार किया|

श्री मोहम्मद अहमद हुसैन ने बातचीत में बताया कि अभी और मेहनत करके गोल्ड मेडल हासिल करना ही लक्ष्य है इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने गुरु जनों, माता-पिता व शुभचिंतकों को दिया||

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
92

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap