Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:52 AM
अपराध / Feb 04, 2023

सप्ताहांत में ही शादी की नियत से की गई अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने किया बरामद।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

शादी की नियत से की गई एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के 1 सप्ताह के अंदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया है। इस संबंध में, संवाददाता को थानाअध्यक्ष, गौनाहा,विनोद कुमार ने बताया कि आठवीं वर्ग में पढ़ रही एक नाबालिग छात्रा का अपहरण शादी के नियत से 31 जनवरी 2023 को सुबह कर लिया गया था। छात्रा के भाई,अफरोज आलम के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,जिसमें गांव के ही अमरेश पटेल उसके चाचा और चाची को नामजद अभियुक्त बनाया गया। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुएअपहृत छात्रा को बरामद कर,अपहृत नाबालिग छात्रा का 164 का बयान और चिकित्सकीय जांच हेतु बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया गया।इस अपहृत नाबालिग छात्रा को बरामद करने में पुलिस की सफलता जाहिर हो रही है,अगर पुलिस इसी तरह की घटना को इसी त्वरित गति से अंजाम देती रही तो लोगों का पुलिस पर भरोसा और बढ़ जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
73

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap