15 दिवसीय पोषण कैंप का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया पंचायत के चांदो गॉव स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में 15 दिवसीय पोषण कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों के साथ धात्रृ माताओं को जानकारी दी गयी कि जिनके बच्चे कुपोषित एव अति कुपोषित हैं, उन बच्चों को 15 दिनों में स्वास्थ्य में परिवर्तन लाना है।जिसमें बीच में स्क्रिनिंग कर उनके ग्रोथ में क्या विकास हो रहा हैं ?उसका बीच- बीच में मूल्यांकन भी किया गया था।इस शिविर में सीडब्ल्यूएस के रामदेव प्रसाद,हरी मांझी ,सोनी देवी,पिंकी भारती ,सविता कुमारी के अलावे /बच्चों के माता भी थे। इसी के साथ पोषण कैम्प का आज समाप्त किया गया। गौरतलब है कि उक्त कैंप का आयोजन बीते 20 जुलाई से प्रारंभ किया गया था।