Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:52 AM

बस और ट्रक के आमने - सामने की टक्कर में दर्जनों घायल

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

होली के दिन जिला में बस और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हो गए हैं,इनमें कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उनका इलाज हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजकर इलाज चल रहा है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि यह घटना मलाही चौक के धोबनी गांव के पास घटी है,जबकि लौंरिया से रामनगर जा रही एक ट्रक और रामनगर से लवरियाआ रही पियूष ट्रेवल्स की बस आमने-सामने टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस काअगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,बस में बैठे सवार यात्री इधर-उधर गिर पड़े। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल परअफरा तफरी मच गई,घायल यात्रियों की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच बीच बचाओ शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बस चालक मोहम्मद आलम को और घायलों को बस से बाहर निकालाऔर प्राथमिक उपचार के लिए लोरियां अस्पताल भेजा,गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेजकर इलाज कराया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर समय पर रहस्य और बचाव का शुरू नहीं किया जाता तो स्थिति और भी भयावा हो सकती थी लोरिया रिफ्रेश अस्पताल और बेटियां जीएमसी में घरों के इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं प्रत्येक दसवीं में संवाददाता को बताया कि बेतिया जीएमसीएच जैसे बड़े अस्पताल में भी डॉक्टर की कमी देखी जा रही है। प्राथमिक उपचार एंबुलेंस कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों चालकों के द्वारा बरती गई लापरवाही की जांच की जा रही है,पुलिस प्रशासन से संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार इस घटना में दोषीयो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है,साथ ही

घायलों को हर स्तर पर मदद करने, उनका सही इलाज करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap