Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:39 AM
अपराध / Feb 16, 2023

पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चालाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन मे थाना प्रभारी फीलखाना के गठित टीम व सर्विलांस टीम पूर्वी जोन द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2023 धारा 409/419/420/467/468/471 भादवि में वांछित ईनामिया 10,000 हजार अभियुक्त सैय्यद अदनान पुत्र ताज महमूद निवासी 40/49 बी0 नया चौक परेड कानपुर नगर को पुलिस टीम द्वारा ओईएफ तिराहे फलमंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ऐतिशाम उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त-सैय्यद अदनान पुत्र स्व0 ताज महमूद वर्तमान पता निवासी 105/693 चमनगंज थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र करीब 38 वर्ष स्थायी पता 40/49 बी नरायणी धर्मशाला नया चौक परेड थाना कोतवाली जनपद कानपुर नगर

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap