दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की हुई मौत, एक हुआ घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
दो बाईकों कीआमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई,एक बुरी तरह घायल हुआ है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि जोगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर यह घटना घटी है।मृतकों की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र के गर्भुआ गांव निवासी पूर्ण माझी के साथ ही मच्छरगांवा के रतन बाजी के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक की पहचान गर्भुआ गांव निवासी,बूटी माझी के रूप में हुई है,उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने संवाददाता को बताया कि दोनों बाइक तेज गति से आ रही थी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए, साथ ही सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए,और उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए,स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत् घोषित कर दिया,तीसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिएबेतिया के जीएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेज दिया। थाना अध्यक्ष,सम्राट सिंह ने संवाददाता को बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बाइक की गति काफी तेज संभवतअचानक सामनेआने से टक्कर हो गई।