Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:49 PM

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को अब होगा बड़ा बदलाव

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं,प्रीपेड मीटर को लेकर विवाद भी जारी है। इसी बीचअब प्रदेश में लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जांच थर्ड पार्टी से कराई जाएगी।इस संबंध में सहमति राज्य सलाहकार समिति की बैठक में बनी। बैठक की अध्यक्षता,बिहार विद्युत विनियामक आयोग केअध्यक्ष, आमिर सुबहानी ने की। बैठक में अगले 10 वर्षों की बिजली खपत की योजना पर चर्चा की गई।बैठक में साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ग्रीन टैरिफ,लोड फैक्टर,टाइम ऑफ डे,स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपनाने पर छूट,स्वीकृत लोड सेअधिक खपत पर लगने वाले जुर्माने में राहत,स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं कोअग्रिम भुगतान पर लाभ,कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की शुरुआत जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

इसके लअलावा,बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड,बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने टैरिफ प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा। ट्रांसमिशन नेटवर्क की वर्तमान क्षमता भविष्य कीआवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित क्षमता वृद्धि पर भी प्रजेंटेशन दिया गया।बैठक में आयोग के सदस्य,पुरुषोत्तम सिंह यादव, सदस्य,अरुण कुमार सिन्हा, बिजली कंपनियों और अन्य विभागों के वरीयअधिकारी उपस्थित रहे।स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। अलगअलग जिलों में फरवरी में अलग अलग तिथि को जनसुनवाई की जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap