Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM
धार्मिक / Mar 04, 2023

तीन दिवसीयअंतर प्रांतीय मुस्लिम समुदाय का इज्तमा हेतु पंडाल हुआ सज-धज कर तैयार।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय बगहा एक प्रखंड के रायेबारी महुआ में हो रहे तीन दिवसीय मुस्लिम समुदाय का अंतर प्रांतीय इजतामा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है,यह अंतर प्रांतीय इज्तमा में लाखों लाख लोगों के सम्मिलित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस इज्तमा में विदेश/विदेश के मुस्लिम समुदाय लाखों लाखों लोग शामिल होंगे। इस पंडाल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,इसमें चेंजिंग रूम के साथ-साथ लॉजिंग बोर्डिंग,फूडिंग की भी व्यवस्था की गई है। इस इज्तामा सारी तैयारियों का जेडीयू एमएलसी, भीष्म साहनी,स्थानीय सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने स्थलीय निरीक्षण किया,इसमें हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाते हुए इसआयोजन की सराहना की है।इस इज्तामा में हिंदू समुदाय के लोग भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।यह इजतमां 4 मार्च से 6 मार्च तक चलेगा।

इस इस्तेमा का मकसद इंसान को इंसानियत का पैगाम देना,आपस में मेल जोल रखना,संप्रदायिक सौहार्द बनाना,मुसीबत के समय एक दूसरे का मदद करना,सभी धर्मों की मान्यता देना,कौमी एकता का मिसाल कायम करना इत्यादि है। इस इज्जतमा में, बिहार,यूपी,नेपाल,बांग्लादेश के अलावा अन्य जिला,देश के भारतीय,मुस्लिम समुदाय के हर उम्र के लोग,औरत,मर्द के लाखों की संखिया में श्रद्धालु शामिल होने के संभावना होगी।इस इजतमा में,हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह सेंटर से वक्ताओं,धर्मोलंबियों की शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है

इसलिए दिन रात एक कर के लोग हो इसके सफलता में लगे हुए हैं इस्लाम धर्म के मुस्लिम समुदाय का शबे बरात त्यौहार 7 मार्च की रात्रि से 8 मार्च तक धूमधाम सेअकीदत के साथ मनाया जाएगा,लिहाजा इसके पूर्व एक और इजतमा में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के बताए गए मार्ग पर चलने की लोगों से अपील की जा रही है,वही अल्लाह एक है और वही ईश्वर,भगवान भी है,जो सर्वशक्तिमान है,इसका भी संदेश दिया जा रहा है। इजताम के जरिए हर धर्म,मजहब,समाज को जोड़ने के साथ साथ इंसानियत का पैगाम देने देते हुए मुल्क में अमन चैन की दुआ भी मांगी जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
170

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap