Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:54 AM

शिक्षकों के स्थानांतरण पॉलिसी में, ऐच्छिक स्थानांतरण का हुआ फैसला, सराहनीय पहल-सुरैया सहाब

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानांतरण पॉलिसी में संशोधन करते हुए शिक्षक/ शिक्षिकाओं को बड़ी राहत दी है,पूर्व के दिनों में शिक्षा विभाग के द्वारा स्थानांतरण पॉलिसी का कड़ा फैसला लेते हुए स्थगित कर दिया गया था, जिससे शिक्षक/शिक्षिकाओं में बड़ी नाराजगी के साथ मायूसी छा गई थी,शिक्षकों,शिक्षक नेताओं,विधान पार्षदों, विधायकों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से विधान पार्षदगण के एक शिष्टमंडल ने मिलकर उनसे अनुरोध किया था कि शिक्षकों के स्थानांतरण पॉलिसी पर गौर किया जाए,इस मांग को स्वीकार करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं के स्थानांतरण पॉलिसी पर रोक लगाते हुए एकछिक स्थानांतरण करने काआदेश निर्गत किया गया। इस घोषणा का पुरजोर स्वागत किया गया,इस घोषणा और फैसले से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता हासिल होगी। शिक्षकों के स्थानांतरण पॉलिसी में ऐच्छिक स्थानांतरण को पुनःलागू करने की लगातार मांग करते रहे,जिससे बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने इस पॉलिसी को बदलते हुए शिक्षकों के हित में ऐच्छिक स्थानांतरण का फैसला लिया जो एक स्वागत योग्य के साथ साराहनीये पहल है। जिला जदयू महिला सेल के जिला अध्यक्ष,सुरैया सहाब ने भी कई बार सरकार को शिक्षकों के एक्छिक स्थानांतरण हेतु सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि जिला के शिक्षक/शिक्षिकाओं का अभिलंब ही स्थानांतरण पॉलिसी में फेरबदल की जाए ताकि जिला के शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें,सरकार ने भी सभी के मांगों को देखते हुए स्थानांतरण पॉलिसी में संशोधन करते हुए एकछिक स्थानांतरण पॉलिसी को लागू कर दिया है,जिससे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Karunakar Ram Tripathi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap