विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने का लेंगे संकल्प
प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए जागरूकता पर होगा नवाचार
जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनके एनवायरो सर्विसेज प्रालि एक विशेष आयोजन के साथ अपने नए कार्यालय भवन का शुभारंभ करेगा। जिसकी थीम ह्यप्लास्टिक प्रदूषण को हराना हैह्ण के अनुरूप होगी। कार्यक्रम में न केवल पर्यावरणीय जागरूकता पर जोर दिया जाएगा, बल्कि प्लास्टिक मुक्त भविष्य की दिशा में प्रभावी पहल भी प्रस्तुत होगी।
अजमेर रोड के हीरा नगर ए स्थित कार्यालय में प्रात: 7 से 9 बजे तक पूजा, हवन और वृक्षारोपण से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। वहीं आध्यात्मिक और पर्यावरणीय गतिविधियों पर चर्चा होगी, जिसमें बोर्ड व आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। इसी के साथ हरित वातावरण की शपथ लेते हुए पौधारोपण कर प्लास्टिक कचरे से बचाव का संकल्प लेंगे। इस दौरान दोपहर 12.30 बजे बोर्ड सदस्य और पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा कार्य अनुरूप चर्चा होगी। कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक बनाने के लिए विशेष गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। इसी के साथ प्लास्टिक प्रदूषण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें पर्यावरण से जुड़े सवालों के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूकता के प्रति परखा जाएगा।