एक सप्ताह तक चले अखण्ड श्री हरिकीर्तन समापन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन।
एक सप्ताह तक चले अखण्ड श्री हरिकीर्तन समापन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन।
हजारों लोगों ने ग्रहण किया महाप्रसाद।
धनंजय शर्मा
सिकन्दरपुर(बलिया)
तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा चक भड़ीकरा के (निकट सुभद्रा इण्टर कालेज ) प्राचीन शिव मंदिर पर श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ के बाद एक सप्ताह तक चले श्री हरि कीर्तन का शनिवार को देर शाम समापन हो गया। समापन के अवसर पर हवन पूर्णाहुति के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने मध्य रात तक प्रसाद ग्रहण किया।
सप्ताह भर पूरा क्षेत्र 'हरे रामा हरे कृष्णा' के नाम से गुंजायमान रहा तथा आसपास के गांव के लोगों ने हरि कीर्तन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बता दें कि आयोजक मंडल के द्वारा श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के बाद 10 मई दिन शनिवार से श्री अखण्ड हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जो 17 मई दिन शनिवार को भजन कीर्तन करते हुए जयकारे के बीच कीर्तन का समापन किया जाता है। मंदिर की मान्यता है कि शिव जी सबके संकट मिटाते हैं। मुख्य यजमान राम जी ने बताया कि हरिकीर्तन की प्रेरणा शिव जी की कृपा से मिली है।
इस अवसर पर चक भड़ीकरा के ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा ने यज्ञ कमेटी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। आचार्य आशीष मिश्र, विजय पासवान, संतोष वर्मा, रामकवल राजभर , राधेश्याम बारी, राम जी परमेश्वर बारी, लाल साहेब वर्मा वीरेंद्र गोंड ( राधा लाइट) आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।