Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:39 AM

नवल्स एकेडमी सूरजकुंड में गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन।

गाँधी व शास्त्री जी के विचार आधुनिक परिवेश में भी प्रासंगिक...

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

महानगर के सूरजकुंड स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी में गाँधी एवँ शास्त्री जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई, गाँधी व शास्त्री जी के जीवन पर आधारित छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झाँकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवँ युगप्रवर्तक पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण से हुआ, दिव्यांशी, अन्वी, अपर्णा दुबे, अल्फिया, ऋषभ, नैंसी, ईशा, माहिरा आदि की मनमोहक प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा, कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 'गांधी जी' व "पं लाल बहादुर शास्त्री जी" के बातये मार्ग व दर्शन आधुनिक परिवेश में भी प्रासंगिक हैं, समूचे विश्व को सत्याग्रह, अहिंसा और शांति का सन्देश देकर एकता और अखंडता के सूत्र में पिरो पाना शास्त्री जी व गांधी जी की नीति से ही सम्भव है, राष्ट्रिय सदभावना, नैतिक समर्पण राजनीतिक निष्ठा, और वैयक्तिक कर्मठता के ध्वजवाहक, शौर्य और स्वधर्म के उन्नायक इन दोनों महापुरुषों से जीवन में प्रेरणा लेने एवँ उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है, साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर सभी शिक्षकों ने श्रमदान कर सफाई अभियान के अंतर्गत सभी को जागरूक किया, इस अवसर पर अकादमिक निदेशक डॉ. अरविंद सोनी, को-ऑर्डिनेटर पंकज त्रिपाठी, अनुराधा श्रीवास्तव, अजय तिवारी, डॉ. आदिल अहमद, दिग्विजय मिश्रा, संजय प्रजापति, दीपक पाण्डेय, आदित्य जायसवाल, पूनम शर्मा, फातिमा खातून, प्रतिभा जायसवाल, पुष्पलता श्रीवास्तव, सरिता त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, सौम्या पाण्डेय, अंकिता, शोभा शर्मा, अनामिका, शिवांगी, अमृता, मुजाहिद हसन, रोहित गुप्ता, अजय कुमार, आदि शिक्षकों नें कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l

Karunakar Ram Tripathi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap