Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:34 PM

मांगों को लेकर शिक्षकों ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा समस्याओं का समाधान न करने के विरोध में अवगत कराना है कानपुर की शिक्षण संस्था, शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। संगठन ने अत्यंत पीड़ित हो कर विगत 23 नवम्बर, 2023 को धरना प्रदर्शन आयोजित कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी। संयुक्त शिक्षा निदेशक के आग्रह पर धरने को स्थगित करते हुए 28 नवम्बर, 2023 के पूर्व समस्याओं के समाधान करने की मांग की थी तथा संलग्न पत्र प्राप्त कराया था परन्तु आज तक समाधान न करने के कारण संगठन द्वारा आपके माध्यम से मुख्यमंत्री को संयुक्त शिक्षा निदेशक की गतिविधियों का संज्ञान देते हुए मांग पत्र में अंकित की गई मांगों को पुनः प्रस्तुत किया जा रहा है जो कि निम्नवत है संस्था बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर, कानपुर नगर में कूटरचित अभिलेख बना कर शासकीय धन का गबन किये जाने के प्रमाणित प्रकरण में उच्च स्तरीय निर्देश (जो कि अपर निदेशक शिक्षा, प्रयागराज द्वारा ई-मेल माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर को प्राप्त हो चुके है) पर कोई कार्यवाही न करते हुए दोषीजन एवं डा० फतेहबहादुर सिंह. जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर का अनुचित संरक्षण किया जा रहा है। नियमित एवं अनियमित की जानकारी स्वयं के स्तर पर न होने के बावजूद संस्था बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर, कानपुर नगर को निर्गत किये गये 16-डी (2) के नोटिस को समाप्त करने हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के स्तर से समुचित आख्या प्रेषित नहीं की जा रही है प्रबन्धसमिति, बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर द्वारा 22.10.2023 को दण्ड प्रस्ताव पारित कर जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर को आवश्यक अभिलेख 26.10.2023 को प्राप्त कराये जाने के उपरांत अस्तित्वविहीन निलम्बन प्रकरण पर 30.10.2023 को निर्णय पारित किया गया! फर्जीवाड़ा का खुलासा हो सके इस आशय से विद्यालय द्वारा एरियर देयक की मूल प्रति विद्यालय को लौटाये जाने का एकाधिक बार निवेदन किया गया है परंतु अद्यतन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। रामसहाय इण्टर कॉलेज, बैरी, शिवराजपुर की वरिष्ठतम प्रवक्ता आरती यादव को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाये जाने से वंचित कर द्वितीय वरिष्ठ को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाने सम्बन्धी जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के आदेश को निरस्त नहीं किया जा रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap