गर्मी से बचाव के लिए शरबत वितरण।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
फर्नीचर एंड प्लाई एसों एवं लेनिन पार्क गांधीनगर पी रोड व्यापार मंडल के तत्वाधन में लेनिन पार्क चौराहे पर शरबत वितरण एवं तुलसी पौधे की वितरण का कार्यक्रम रखा गया एवं राहगीरों को शरबत वितरित कर पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया, जिसमें एक पौधा हर व्यक्ति को लगाने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेनिन पार्क व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम पांडे एवं कानपुर फर्नीचर एंड प्लाई एसों के अध्यक्ष राजन मिश्रा सुरेश अवस्थी सुरेंद्र मैथानी अमिताभ बाजपेई मुकुंद मिश्रा सुनील बजाज एवं पार्षद कमश विवेक शर्मा, आकर्ष बाजपेयी, अंकित मिश्रा, पवन गुप्ता, व्यापारी सदस्य रिवज बब्लू उपाध्याय, आदित्य गुप्ता भानु प्रताप सिंह, रोहित्त निगम ओमकार विश्वकर्मा , विनोद दीपानी रोहित रस्तोगी, संदीप सिंह, दिलीप जायसवाल , जितेंद्र अवस्थी, मिंटू रविंद्र स्वामी अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला सुभाष गुप्ता सुशील जैन राजीव अग्रवाल, सौरभ जायसवाल अजय गुप्ता अजय शुक्ला मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।