Tranding
Mon, 07 Jul 2025 05:10 PM
अपराध / Jun 02, 2025

एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पंखे से लटककर की आत्महत्या

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

लवरिया थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक युवक ने पारिवारिक तनाव से तंगआकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मठिया गांव निवासी, जितेंद्र पांडे के का पुत्र दीपू पांडे,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही लोरिया की पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दी है।

थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,लेकिन पुलिस हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दीपू मुंबई में मजदूरी करता था, और एक दिन पहले ही गांव लौटा था,अचानक उसने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली।

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार,दीपू व उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी,पत्नी कई महीने से अपने मायके में रहती थी,पत्नी से अलगाव और घरेलू तनाव के चलते दीप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा था,सूत्रों के अनुसार वह नशे का भी लत था,डिप्रेशन में चला गया था। उसकी शादी 2016 में मलाहिटोला निवासी, रूपम देवी से हुई थी,दोनों से एक 7 वर्षीय बेटी भी है।घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जनप्रतिनिधऔर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दे रहे है।

India khabar
20

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap