हिट एंड रन कानून के विरोध में बस,ट्रक,डंपर,हाईवा के ड्राइवर ने किया धरना प्रदर्शन,चक्का जाम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
केंद्र सरकार के हिट एंड रन नियम के विरोध में नगर में विभिन्न स्थानों पर देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए,बस ट्रक,डंपर,हाईवा के ड्राइवर ने हड़ताल किया।इस नए कानून को लेकर चालक केंद्र सरकार के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोशित हैं ।चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो काला कानून लाया है,वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस कानून को सरकार किसी भी कीमत पर वापस लेना ही पड़ेगा।अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है,तो हम चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस नियम के विरोध में पूरे देश में बस, ट्रक,डंपर,हाईवा,डंपर चालकों ने चक्का जाम कर दिया है, उन्होंने कहा कि यह काला कानून बिल्कुल ही जनविरोधी है, इसको तुरंत वापस लेना होगा। इस कानून की वजह से उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा,कोई भी सड़क हादसा सिर्फ एक तरफ की गलती से नहीं होता,बल्कि सामने वाली की भी गलती की वजह से ही घटना घटती है। इस काला कानून के अंतर्गत चालक को 10 लाख रुपया जुर्माना, 7 वर्षों की कैद की सजा होगी।