बेतिया राज के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक नहीं।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इन दिनों बेतिया राज की जमीन की खरीद बिक्रीअब स्टांप पेपर पर हो रहा है,इस पर किसी स्तर से भी कोई रोक नहीं हो रहा है,जिससे खरीद बिक्री करने वाले का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बेतिया राज के लगभग सैकड़ो एकड़ जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है,साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों ने इसका खरीद बिक्री भी कर रहे हैं। जमीन का स्टांप पेपर बनाकर बेचा जा रहा है,कई लोगों ने इसकी शिकायत राज प्रबंधक से की है,मगर कोई इस पर कार्रवाई करने वाला नहीं है। बहुत सारे लोगों ने संवाददाता को बताया कि बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा करके बेचा जा रहा है,मगर बेतिया राज प्रबंधक के द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है,और ना ही इस पर अतिक्रमणकारियों से, अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जा रहा है।बेतिया राज प्रबंधक के द्वारा कई बार अतिक्रमणकार्यों से भूमि कब्जा छुड़ाने की दावा तो की जाती है,मगर हकीकत इससे बहुत दूर है। बेतिया राज की भूमि कोअतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा करके जमीन की एराजी घटती जा रही है। बेतिया राज प्रबंधक से कई बार संवाददाता के द्वारा संपर्क करने के लिए कोशिश की गई, मगर संपर्क नहीं हो सका,साथ ही उनका दूरभाष नंबर भी बंद रहता है।मगर विश्वसनीय सूत्रों से संवाददाता को पता चला है कि बेतिया के राजप्रबंधक का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवेदन प्राप्त होने पर इस पर कार्रवाई की जाएगी।