अपराधियों ने एक युवक को चाकू से हमला कर बुरी तरह किया घायल l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक युवक को अपराधियों ने प्रातः3:00 बजे पटना से बेतियाआने के क्रम में,चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, युवक की हालत नाजुक बताई गई है,पीठ और आप पर गंभीर जख्म है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है घटना नगर के दुर्गा बाग मंदिर के समीप की बताई गई है थाना अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि घायल युवक का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है, उसकी पहचान नीरज मिश्रा के रूप में की गई है, पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है मामले के पहले के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैl जीएमसीएच में इलाजरत, घायल,नीरज मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि वह पटना से घर लौट रहा था,बस से उतरने के बादअपने घर की तरफ जा रहा था,इसी दौरान सुबह 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने दुर्गा मंदिर के समीप घेरकर हमला कर दिया l