संसार शिक्षा व शिक्षक को इज्जत व मान सम्मान की नजर से देखती है - मौलाना गुफरान क़ासमी
एम आई मेमोरियल इण्टर कालेज में शैक्षिक समीक्षा बैठक।
अबू शहमा अंसारी
सआदतगंज,बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
एम आई इण्टर कालेज बनौक पोस्ट सआदतगंज में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शैक्षिक समीक्षा की गई संस्थान के छात्रों में शिक्षा के प्रति बेहतर रुझान पाया गया और सभी बच्चे कुछ ना कुछ बन कर देश और कौम को अपना अमूल्य योगदान देंगे इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार और मौलाना मोहम्मद गुफरान ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए सलाह दी कि संसार शिक्षा व शिक्षक को इज्जत व मान सम्मान की नजर से देखती है ज्ञान और शिक्षा की प्राप्ति के लिए चार चीज़ों का साहित्य और सम्मान जरूरी है
1-जगह का सम्मान 2- शिक्षक का सम्मान 3-किताब का सम्मान 4-राइटर यानी लेखक का सम्मान इस मौके पर प्रधानाचाय॔ मनोज कुमार और मौलाना मोहम्मद गुफरान, प्रवेश कुमार, रईस अहमद, आनंद कुमार, इकरामुलहक,अमरीन फातिमा, रितिका पांडे,अंकिता जायसवाल, काजल चांद, आफरीन, ज्योति यादव, हिना परवीन आदि मौजूद थे!