Tranding
Fri, 09 May 2025 06:21 PM
धार्मिक / Mar 29, 2023

सात साल की हबीबा व अरहम ने रखा पहला रोजा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 जमुनहिया बाग गोरखनाथ निवासी आमिर महमूद व नूर सबा की सात वर्षीय पुत्री हबीबा खान ने पहला रोजा रखकर इबादत की। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली हबीबा ने सुबह परिवार के साथ सहरी खाई। दिन भर इबादत की। तेज धूप हबीबा की हिम्मत के आगे पस्त नजर आई। इनके अंकल आसिफ महमूद ने हौसला बढ़ाया। शाम में जब इफ्तार का वक्त हुआ तो हबीबा ने परिवार के साथ रोजा खोला। हबीबा को खूब सारे तोहफे व दुआ मिली। जिससे दिनभर की भूख प्यास खुशी में बदल गई। वहीं सूरजकुण्ड के रहने वाले परवेज खान व जरीना के आठ वर्षीय पुत्र अरहम खान ने पहला रोजा रखकर खूब इबादत की।

-----------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap