नगर निगम के महापौर ने यतीमखाना बदरिया बेतिया में बड़ी गर्मजोशी के साथ किया झंडोत्तोलन के साथ पुरस्कार वितरण।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,बेतिया नगर निगम महापौर ने शहर का प्रख्यात, प्राचीन,संस्था,यतीमखाना बदरिया बेतिया में बड़ी गर्मजोशी के साथ रंगारंग माहौल में,झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर इस संस्था के नई कमेटी के सचिव,अध्यक्ष केअलावा सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था कीओर से यतीम बच्चे, बच्चियों के बीच विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं भव्य कार्यक्रम,यतीम बच्चे,बच्चियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता काआयोजन, जिसमें नातिया कलाम,भाषण नाटक,इत्यादि अनेक मनमोहक,आकर्षक,सबक आमोज कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,इस कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के बीच कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इनअनाथ बच्चे,बच्चियों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये,उनके प्रस्तुति को देखकर,भाउक होकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले यतीम बच्चे,बच्चियों को, स्थानीय नगर निगम के महापौर,गरिमा देवी सिकारिया,रोहित सिकरिया, सुरैया सहाब,इस वार्ड की वार्ड पार्षद,शकीला खातून, केअलावा,पर्व सचिव,प्रोफेसर परवेजआलम,ईशा खान, प्रधानाध्यापक नूरअहमद, इश्तियाकअहमद,अधिवक्ता के अलावाअतिथिगणों में कई महिलाएं,पुरुष की उपस्थिति में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले यतीम बच्चे,बच्चियों को, महापौर की ओर से स्कूल बैग, मेडल,प्रशस्ति पत्र,टॉफी,देकर प्रोत्साहित किया गया,इसके साथ ही इस संस्था के शिक्षक,शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसकेअलावा मुख्यअतिथि, नगर निगम महापौर,गरिमा देवी शिकारीया को भी संस्था की कमेटी की ओर से मोमेंटो, बुके,प्रशस्ति पत्र इत्यादि देकर उनको भी सम्मानित किया गया,साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद रोहित शिकारिया को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन में संस्था के सभी सदस्य के अलावा,सचिव, अध्यक्ष,शहर के गणमान्य व्यक्ति,इस संस्था के प्रति श्रद्धा,सहानुभूति,सहयोगी,
विकास चाहनेवाले लोगों ने जमकरअपना हर प्रकार से मदद की।
इस कार्यक्रम के आयोजन से लेकर समापन तक संस्था के सदस्यों,समर्थकों में,इबरार अहमद,बदरुद्दीनअहमद, डॉक्टर नसीमअहमद नसीम, तनजीरआलम उर्फ भुट्टू, अब्दुल कैश,बबलू, शौकतअली,इम्तियाजअहमद, मोहम्मद हसन केअलावा बहुत सारे हमदर्द नेअपने सार्थक मेहनत,कोशिश की बदौलत प्रोग्राम को सफल बनाने में इनकी मेहनत रंग लाई।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर झंडोत्तोलन का यह कार्यक्रम, इस प्राचीन एवं प्रसिद्ध, प्रख्यात संस्था में पहली बार इतना वृहद,सुसज्जित,भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम,इस पैमाने पर इसके पहले कभी नहीं हुआ था,यह एक एतिहासिक कार्यक्रम रहा,
शहर के गणमान्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम को देखकर, कार्यक्रम केआयोजकों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले यतीम बच्चे,बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंशा की।कार्यक्रम का संचालन, डॉक्टर नसीमअहमद नसीम ने की,साथ ही धन्यवाद ज्ञापन, सचिव,इबरारअहमद ने की।