Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:15 PM

बलिया पुलिस ने दुष्कर्म से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की धारा 82 की कार्यवाही।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

सिकंदरपुर (बलिया) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत 05 सितम्बर को थाना पकड़ी में पंजीकृत मु0अ0स0 110/2024 धारा 376 डी ए, 504, 506 भा0द0वि0 व 5जी 6 पाक्सो एक्ट व 67 आई0टी0 एक्ट से संबंधित 04 नफर अभियुक्त आनन्द चौहान पुत्र स्व० चच्चन चौहान, राजेन्द्र चौहान पुत्र अज्ञात (माता तारमुनि देवी), दिलीप चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान व परमजीत चौहान पुत्र प्रेमचन्द्र चौहान निवासीगण जोगेसरा थाना पकड़ी जनपद बलिया के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी. की कार्यवाही की गयी। 

थानाध्यक्ष ने बताया की चारो उपरोक्त अभियुक्त थाना पकड़ी जनपद बलिया से निरन्तर फरार चल रहे हैं, जिनके मिलने वाले सम्भावित स्थानो घरो आदि पर निरंतर दबिश दिया जा रहा है परन्तु दस्तेयाब नहीं हो रहे है और ना ही मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं, जिस पर मा० न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा उपरोक्त अभियुक्तगण के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उपरोक्त अभियुक्तगण के घरो एवं आस- पास के क्षेत्रों में मुनादी की कार्यवाही की गयी। यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो मा0न्यायालय से धारा 83 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर अभियुक्तगण उपरोक्त की चल/अचल सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। नोटिस चस्पा करने वालो मे प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 दिनेश विश्वकर्मा, हे0कां० योगेन्द्र यादव, हे0कां० विमलेश पटेल, कां० गिरिजेश, कां0 रविन्द्र यादव, म०कां० पूजा शर्मा, म0कां० सूचि पाल मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap