जयराज सिंह तोमर निर्विरोध उपाध्यक्ष बने।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
जनपद कानपुर देहात के रूरा निवासी हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता जयराज सिंह तोमर के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में रहा खुशियों का माहौल।
इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में सभी पद पर निर्विरोध चुने गए निर्वाचन चुनाव कार्यक्रम के निर्धारित समय के पूर्व ही संपन्न करा लिया गया। इसके तहत जितने पद थे इतने ही नामांकन हुए थे इस कारण मतदान कराने की आवश्यकता नहीं समझी गई। नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। कानपुर देहात रूरा निवासी अधिवक्ता जयराज सिंह तोमर को उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के दो अन्य अधिवक्ता अशोक भटनागर व एस.पी.एस राठौर को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।जहां अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार प्रथम व देश रतन निर्विरोध महासचिव चुने गए चुनाव अधिकारी धर्मपाल सिंह के मुताबिक कार्यकारणी के लिए कुल 8 नामांकन हुए थे जिसमें से अनुराग शुक्ला का पर्चा अवैध पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया तो कुल 7 सदस्य निर्वाचित हुए हैं कानपुर देहात के क्षेत्र रूरा से नामित अधिवक्ता जयराज सिंह तोमर को अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया कानपुर देहात के अधिवक्ताओं के मांग व संघर्ष की आवाज बुलंद होगी ।
खुशी जताने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह यादव, प्रदीप पचौरी, चंद्र मोहन मिश्रा, राकेश यादव,पंकज यादव रहे।