Tranding
Wed, 16 Apr 2025 11:05 AM

अंडरग्राउंड खुदाई से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों ने वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों की मुलाकात।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

मेट्रो अंडरग्राउंड खुदाई से दो मकान जमीन दोष हो गए अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिसका विरोध प्रदर्शन विधायक अमित बाजपेई की नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षद कौशिक वाजपेई ने किया था लेकिन अभी तक मकान मालिकों को कोई भी राहत नहीं मिली क्षेत्रीय वासी दरबदर भटक रहे हैं आज जैसे ही सूचना प्राप्त हुई की कुछ अधिकारी कानपुर में है तत्काल सेंट्रल स्टेशन में हरबंश मोहाल के पार्षद कौशिक बाजपेई ने क्षेत्रिय पीड़ित परिवारों के साथ जा कर मैट्रो के वर्ल्ड बैंक से आए अधिकारियों और यू.पी. एम. आर. के अधिकारी के पास जा कर अपना विरोध दर्ज कराया व क्षेत्र में गलत तरह से डाली गई सीवर लाइन ,पानी की समस्या ,मकानों की दरारें गिरे हुए मकान को बनाने व लोगो के रुके हुए पैसे को जल्द से जल्द दिलवाने के लिए अपनी बातों को रखते हुए विरोध दर्ज किया जिसमें यू.पी. मैट्रो जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने आश्वासन दिया कि यू.पी. मैट्रो से ब्रिजेश वर्मा जी हरबंश में आ कर मिलेगे और जनता का राहत दिलाने का कार्य करेंगे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap