Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:37 AM
राजनीति / Jan 21, 2024

भारतीय रेल में लाखों रिक्त पदों की जगह महज 5696 पदों की बहाली निकालना देश के बेरोजगार युवाओं से छलावा: कॉंग्रेस

रिपोर्ट:विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

आज जब देश में हर तीसरा युवा बेरोजगारी का शिकार है,तब ऊंट के मुह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री, जिन्होंने सत्ता में आने से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने कई बात की थी।किंतु रेलवे में वर्षो के इंतजार के बाद 5696 पद की बहाली निकालना देश के बेरोजगारों के साथ धोखा है।

उक्त बातें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा उन्होने कहा कि अखिर रेलवे में लाखों पद रिक्त होने के बाद भी भर्तियों को कम करने की नीति आखिर किसके फायदे के लिए बनाई जा रही हैं। उन्होनें मोदी सरकार से यह पूछने का काम किया है कि कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा ?तथा रलवे को निजीकरण न करने का भरोसा? अब बिल्कुल साफ़ हो गया है कि मोदी की गारंटी, युवाओ के लिए खतरे की घंटी, इसलिए कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी जिनके नेतृत्व में भारत जोड़ों न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक के नारों को बुलंद करते हुए हम सभी को एकजुट होकर देश के बेरोजगार युवाओं के न्याय के लिए आगे आना होगा।उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त लगभग 30 लाख से ज्यादा पदों की बहाली निकलवाने की भी माँग की है। इस मौके पर दल के मौजूद अन्य नेताओं में पूर्व विधायक मो. खान अली,जिला उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap