Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:22 AM

अग्निपथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा :कॉंग्रेस

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में लगभग 1 लाख 50 हजार युवाओं का पुरानी पद्धति से सेना के तीनों विंग्स में हुए फाइनल सिलेक्शन को ठंढे बस्ते में डाल कर केंद्र सरकार बिना किसी विचार विमर्श के अग्निपथ योजना लाने का काम किया गया, जिससे देशभर के छात्र, युवा में भयानक आक्रोश है।उन्होंने कहा कि सेना के आला अधिकारियों ने इस योजना पर अपनी सहमती नहीं जतायी थी। इस नीति ने चीन के खिलाफ हमारी क्षमताओं के साथ समझौता किया है, अग्निपथ योजना लागू होने से पहले हर साल करीब 75 हजार युवाओ को सेना में भारी होती थी, अब एक चौथाई रह गई है। तीनों सेनाओं के प्रमुख ने इस योजना को लाए जाने का विरोध किया था प्रधानमंत्री ने गलवाण की घटना के बाद चीन को जो क्लीन चिट दी थी, उसे सीमा विवाद पर बातचीत में भारत की स्थिति कमजोर हुई, प्रधानमंत्री को चार जून के बाद जवाब देना होगा कि अग्निपथ योजना क्यों लाए और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों किया।उन्होंने कहा कि 04 जून को यदि इंडिया गठबंधन को बहुमत आती है, तो पार्टी के घोषणा के अनुसार तुरंत अग्निपथ योजना समाप्त कर दिया जाएगा ।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap