पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर हत्या के 3 अभियुक्त सहित 63 लोगों को पकड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान,डी अमरकेश के निर्देश केआलोक में,फरार चल रहेअपराधियों की गिरफ्तारी व मद्य निषेध कानून को पूरी तरह लागू कराने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में विषेशसमकालीन
अभियान चलाया जा रहा है।
अपराध नियंत्रण और विधि ववस्था के मद्देनजर देर रात तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस ने हत्या के 3 अभियुक्त सहित 63 लोगो को गिरफतार किया है।इंस्पेक्टर,सतीश चन्द्र माधव ने संवाददाता को बताया कि हत्या के 3 अभियुक्त,अनु सूचित जाति/अनु सूचित जन जाति अत्याचार अधिनियम के
2 अभियुक्त सहित पॉक्सो एक्ट के 3अभियुक्त शामिल हैं।सभी अभियुक्तों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।इस दौरान पुलिस ने 21 लीटर देशी शराब,1 गैस सिलेंडर,2 गैस चुलाह और एक बर्तन को भी जब्त किया है।वाहन जांच के क्रम में,यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में पुलिस ने 37हजार की वसूली भी की है।