Tranding
Mon, 21 Apr 2025 04:51 AM

आक्रोशित महिलाओं ने लाठी, डंडा, लेकर शराब की दुकान पर किया प्रदर्शन।

उग्र भीड़ देख सेल्समैन हुआ फरार तो महिलाओं ने दुकान में लगाया ताला...

धनंजय शर्मा

रसड़ा,बलिया।

जनपद बलिया के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत मुड़ेरा (भरपुरवा) गांव स्थित देसी शराब की दुकान को बंद कराने के लिए सोमवार को सैकड़ों आक्रोशित महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथ में लाठी-डंडा लेकर नारेबाजी करते हुए दुकान पर पहुंच गई। उग्र भीड़ देखकर सेल्समैन मौके से भाग निकला। जबकि शराब दुकान को घेरकर महिलाओं ने दुकान में ताला लटका दिया और जमकर नारेबाजी कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और महिलाओं को समझाना चाहा लेकिन महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब की दुकान के कारण स्कूल जाने वाली छात्राओं और बाजार जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गई हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी। इस मौके पर सोमवती, रिंकी, किरन, प्रेमा, सुभावती, सुदमिया, निर्मला, पूनम और लचिया समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap