बलिया का रहने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार।
एयरफोर्स के लोगो लगे डस्टर गाड़ी से चलता था फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनकर।
रिपोर्ट- धनंजय शर्मा
बिल्थरा रोड, बलिया।
बरेली में फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट लेफ्टिनेंट बनकर घूमने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। एयरफोर्स का वर्दी पहनकर फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनकर घूमने वाला युवक इन्द्र कुमार माली 40 वर्ष पुत्र स्व० श्रीपति माली उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय का रहने वाला है ।
जानकारी के अनुसार बरेली के थाना इज्जत नगर पुलिस ने जब आरोपी 40 वर्षीय इंद्र कुमार माली से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जूते और अन्य सामान लेने के लिए आया था। उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि वह एक एयरफोर्स ऑफिसर है। आरोपी को बरेली एयरफोर्स स्टेशन के बाहर पकड़ा गया। पुलिस को आरोपी के पास मिले परिचय पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए। इस संबंध में अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है। आरोपी के पास से तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक फर्जी आईडी कार्ड, सेना के लोगो वाली कार, दो मोबाइल और पांच सिम कार्ड मिले हैं। वायुसेना कर्मियों ने आरोपी के बरेली एयरफोर्स स्टेशन के बाहर हिरासत में लेने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।