सुचारु रूप से यातायात संचालन हेतु समय सारणी निर्धारित
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय छावनी फ्लाईओवर के ऊपर से मैनाटांड़ रोड, चनपटिया रोड के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों के लिए प्रातः8:00 बजे से रात्रि 22:00बजे तक प्रवेश निषेध का समय सारणी निर्धारित की गई है।जिला पुलिस कप्तान, डॉक्टर शौर्य सुमन ने आमजन के सहूलियत एवं सुचारु रूप से यातायात संचालन हेतु नियम संगत,प्रवेश निषेध का समय सारणी निर्धारित की गई है।अगर इस नियम का पालन किया जाए तो भीड और जाम लगने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, इस नियम का पालन करने के लिए इस स्थान पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगना जरूरी है।