पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दो दिनों तक बाजार रहेंगे बंद:-एसडीपीओ
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से दो दिनों तक सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान,बाजार बंद रहेंगे। इस बात की जानकारी संवाददाता को एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि नगर के मीनाबाजार,स्टेडियम रोड, सब्जी मंडी,हरीवाटिका,सब्जी मंडी,चेक पोस्ट के समीप के दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है,उन्होंने सभी व्यवसाईयों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को कार्यक्रम के समाप्ति तक बंद रखने काअपील की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के सभा स्थल और हेलीपैड के तीन किलोमीटर के दायरे में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएंगे। सर्किट हाउस से लेकर हवाईअड्डा,हैली पैड सरस्वती नगर कृषि फार्म से लेकर बरवत स्कूल तक,एवं सभा स्थल से लेकर हरीवाटिका तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जांच के बाद ही सभा स्थल पर आम लोगों की एंट्री होगी,इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, लोगों को सभा स्थल में प्रवेश और निकासी के लिएआधे दर्जन द्वार बनाए जा रहे हैं, कल 916 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।