प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में, आतिशबाजी की चिंगारी से चप्पल जूता के गोदाम में लगी आग,सब जलकर हुआ खाक।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
22 जनवरी कोअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में भक्तों के द्वाराआतिशबाजी करने से उसके निकलने वाली चिंगारी से एक जूते चप्पल के गोदाम में आग लग गई।घटना की सूचना पर नगर थाने के पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची,जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया,आग लगने से करीब ढाई लाख से ज्यादा का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। संवाददाता को पता चला है कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में सभीश्रद्धालु दीपावली मना रहे थे,इसी दौरानआतिशबाजी भी कर रहे थे,इसी दौरान पटाखे की एक चिंगारी गोदाम में गिरी,जिससे आग लग गई,घटना शहर के टाउन हॉल के पास की बताई गई है। गोदाम के मालिक को पीड़ित मुमताज ताकि ने संवाददाता को बताया कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया है गोदाम में काम कर रहे हैं कर्मचारियों ने कहा के रॉकेट की चिंगारी सेआग लगी है। नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने कहा कि आग लगी की सूचना पर पुलिस से मौके बी पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।