इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार।
जांच में मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी निर्दोष पाए गये।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर सी शर्मा निरंकारी एडवोकेट हाई कोर्ट के निर्देश पर गोरखपुर में उत्पन्न हुए विवाद के निपटारे के लिए एक स्टैंडिंग कमेटी( जांच कमेटी )बनाई गई थी |
जिसमें जिला अध्यक्ष ख्वाजा शमसुद्दीन, मंडल प्रभारी सेराज खान, मंडलअध्यक्ष एडवोकेट आरिफ खान,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अमीरुन्निश 'स्वीटी', मंडल उपाध्यक्ष समीउल्लाह 'मोनू' ,शहर अध्यक्ष करीमुल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू शुक्ला, जिला सचिव राजेंद्र भट्ट ने जांच कमेटी के सामने आरोप लगाने वाले व्यक्तियों को आ करके अपना पक्ष रखने को कहा था लेकिन आरोप लगाने वालों में से कोई एक व्यक्ति भी कमेटी के समक्ष नहीं पहुंचा जिसके बाद कमेटी ने कहा कि मिन्नत गोरखपुरी के ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं यदि आरोप सही होते तो कोई ना कोई एक व्यक्ति जरूर पहुंचता यह कहीं ना कहीं मिन्नत गोरखपुरी की छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश थी |