Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:54 AM

पूर्व की भांति लोकल ट्रेन चलाने की उठी मांग l

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।

विगत कई वर्षों से मुजफ्फरपुर लकड़ियागंज रेलखंड में पूर्व की तरह लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है इस व्यावसायिक एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर आसानी और पुड़िया पंचायत के तिवारी टोला के विकास कुमार तिवारी के नेतृत्व में लोगों में मंत्री सत्रीय विधायक रेणु देवी से मिलने का निर्णय किया है l

 को परेशानियों को दूर करने के लिए इसअति महत्वपूर्ण समस्या का समाधान करने के लिए उनसे आग्रह करने की कोशिश की जाएगीl रेल यात्रियों को परेशानी को दूर करने और अधिक किराया देने पर मजबूरी बन रही है, इसको यथाशीघ्र दूर करने की आवश्यकता है l इस रेलवे मुख्य मार्ग पर कई ट्रेन पूर्व में चलती थी, जिससे लोगों को आसानी होती थी,मगर अब ट्रेन नहीं चलने के कारण अधिक पैसा खर्च करके बस या टेंपो करके लोगों को जाना पड़ रहा है, रेल से यात्रा करने वालों को अब आर्थिकऔर मानसिक परेशानियों को झेलना पड़ रहा है l आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बस अब टेंपो वाले अधिक पैसा लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे हैं,अगर पूर्व की भाँती ट्रेन की सुविधा हो जाएगी तो कम पैसे में लोगों को कम समय में आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे l

Karunakar Ram Tripathi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap