असुरन पिपराइच मार्ग चौड़ीकरण के लिए नापने पहुंचे अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
असुरन पिपराइच मार्ग चौड़ीकरण के लिए शनिवार को जंगल धूसड़ पहुंचे पीडब्ल्यूडी डी के अधिकारियों को जनता के विरोध के चलते नाप जोख को रोकना पड़ा । लोगों के मुताबिक पहले मार्ग के दोनों ओर 14-14 मीटर नाप जोख कर लाल रंग से प्रभावित लोगों के दिवार पर लिखा जा चुका है । इसी मार्ग पर जंगल धूसड़ के समीप स्थित जंगल तिलकोनिया रेंज कार्यालय की बाउंड्री पर लाल रंग से 7.700 मीटर अंदर लिखा हुआ है । इसकी अनदेखी कर मार्ग के दूसरे छोर से 27 मीटर अंदर लाल रंग से लिखने को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा । लोगों ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मांग किया कि मार्ग के दोनों छोर से जब पूर्व में नापी होकर लाल रंग से मार्क लगा दिया गया है तो फिर अचानक ऐसा क्या बदलाव हुआ कि सड़क के उत्तरी छोर से 22 मीटर नापने लगे । मौके पर रोड को नापने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता आशीष तिवारी, सुरेश सिंह, सुधीर वर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल तारकेश्वर प्रजापति ने आक्रोशित लोगों को बताया कि मार्ग के दक्षिणी छोर से वन विभाग की भूमि लगती है । इस कारण मार्ग के उत्तरी छोर से 22 मीटर नापने का आदेश दिया गया है । इस संबंध में पीडब्ल्यूडी डी के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि जहां सड़क घुमावदार होगा वहां रोड को सीधा करने के लिए मापदंड में बदलाव हो सकता है । वन क्षेत्र से इसका कोई लेना-देना नही है ।