Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:20 AM

तहसील सभागार में अधिवक्ता एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित।

अध्यक्ष शौकत अली और मंत्री दिनेश कुमार एवं उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश उपाध्याय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बेल्थरारोड,बलिया।

तहसील सभागार में आज बुधवार को बेल्थरा रोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एल्डर्स कमेटी चेयरमैन परवेज कमाल पाशा ने निर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली, मंत्री दिनेश कुमार एवं उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश उपाध्याय को बारी बारी से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, कार्यवाहक मंत्री मुनेश वर्मा एवं कार्यवाहक उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने अपना अपना मुहर देकर तीनों निर्वाचित पदाधिकारियों को चार्ज सौंप दिया। जिसके बाद निर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली ने अपने कमेटी के पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शिवानंद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर सविता पटेल एवं संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर श्रीअहमद रजा, राजीव रतन गांधी, फहद बिन शराफत, मो. राशिद समेत सभी निर्वाचित नए पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही बार बेंच के सामंजस्य से एसोसिएशन एवं वादाकारियों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने नई कमेटी के निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनकी गरीबों एवं वादकारियों के पार्टी जिम्मेदारी को याद दिलाया। न्याय के प्रति अधिवक्ता एवं कोर्ट की प्रतिबद्धता गिनाते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति को अधिकारी से ज्यादा न्यायालय पर भरोसा होता है और यही भरोसा लोकतंत्र के इस स्तंभ को सबसे ज्यादा जिम्मेदार बनाता है। उन्होंने नई कमेटी को अधिवक्ता हित में निर्माण के लिए 10 लाख का बजट देने का घोषणा किया। बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी नई कमेटी को बधाई दिया और अधिवक्ता हित में बार काउंसिल से हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर एसडीएम निशांत उपाध्याय, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला, उभांव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, समाजसेवी अरुण राजभर, सपा नेता मतलूब अख्तर,शमशाद बासापारी, सभासद मो. सद्दाम, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानचंद्र प्रजापति, नागेंद्र सिंह, गायक अरशद हिंदुस्तानी, अधिवक्ता मोइन खान, महेंद्र यादव, चंदन गुप्ता, मोहन, दिलरोज अहमद, वीरेंद्र बहादुर यादव, अजहर अली, जयप्रकाश प्रजापति समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
23

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap