Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:00 AM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जयंती पर जिला चिकित्सालय बलिया में मरीजों के बीच फल आदि का वितरण...

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के जयंती पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय बलिया में इलाज करा रहे मरीजों को फल आदि वितरित किया गया।

  उक्त कार्यक्रम में समाजवादी नेताओं ने कहा कि नेता जी जीवन पर्यन्त समतामूलक समाज की स्थापना के पैरोकार और सामाजिक एकता अखंडता के अडिग पहरुआ थे। समाज के पिछली पक्ति के व्यक्ति को आगे कैसे लाया जाए इसके लिए आजीवन प्रयत्नशील रहने वाले धरतीपुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव जी की विचाराधारा पर चलना ही उन्हें असली श्रद्धांजलि होगी।

  इसी क्रम में सपा के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा कि नेता जी यानी कि मुलायम सिंह यादव जी समाज के सभी वर्गों के प्रिय थे कार्यकर्ता को सम्मान देने और सम्बन्धों के निर्वहन में स्व. मुलायम सिंह का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हैं।

  इस अवसर पर धनजी यादव, कामेश्वर सिंह,लक्ष्मण गुप्ता, साथी रामजी गुप्ता,मिठाई लाल भारती, नीतीश यादव, राजेन्द्र यादव,मिंटू खा, अजय यादव, राजन कन्नौजिया, रविन्द्र यादव,सर्वजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap