Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:13 AM

सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का हुआआयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,मीना बाजार के पास जंगी मस्जिद के परिसर में स्थित सज्जाद उर्दू पब्लिक लाइब्रेरी में विभिन्न संस्थाओं के 50 छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिन संस्थाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग्य लिया, उनमें ग्लोबल हिफ्जअकादमी, आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, जामिया रहमानिया,उर्दू गर्ल्स स्कूल,नेशनल पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया, इंडियन पब्लिक स्कूल,अलफलाह पब्लिक स्कूल,रामस्वरूप दास स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के बीच अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसलाअफजाई,उपस्थित अतिथियों द्वारा की गई।

मंच का संचालन,पुस्तकालय के सचिव,डॉ नसीमअहमद नसीम ने किया,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तकालय1939 में स्थापित हुआ था,उस समय से लेकर आज तक यह पुस्तकालय समाज के हर वर्ग के पाठकों को लाभान्वित कर रहा है। सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी केअध्यक्ष, डॉक्टर जावेद कमर,के साथ प्रोग्राम के मुख्यअतिथि,बेतिया नगर निगम के महापौर,गरिमा देवी सिकारिया ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि पुस्तकाल राष्ट्र के धरोहर होते हैं, इनकेअस्तित्व को बचा कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है,इस तरह के पुस्तककालयो से शिक्षादीक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के जीवन संवारने काअच्छा मौका मिलता है,उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap