Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:03 AM
धार्मिक / May 17, 2023

हज सफर से पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया की आखिरी ट्रेनिंग हुई।

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की कानपुर में आखिरी ट्रेनिंग डीटीएस इण्टर कालेज में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ज़ायरीनों को दी। कानपुर से इस साल 868 लोग हज के सफर पर जा रहे कानपुर में हज वैक्सीनेशन का कार्य डीटीएस में कल समाप्त हो गया कानपुर में अभी तक 756 हज यात्रियों ने वैक्सीनेशन व पोलियो ड्रॉप पी चुके हैं। जिसमें आज की ट्रेंनिग में सैकड़ो हज जायरीन ने हज ट्रेनिंग ली।हज ट्रेनिंग की शुरुआत हाफ़िज़ एहसान ने तिलावते कुरानपाक से की। ट्रेनिंग में हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने का सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। कुर्बानी कराने, एहराम बांधने, मोबाइल पर एप डाउनलोड कैसे करें उसमें कैसे फंक्शन का प्रयोग करें, किस नं० गेट से आपको जाना है किससे वापसी करनी है, हज उमराह का आसान तरीका बताया।हाफ़िज़ एच०एम०तौफीक ने दुआ की दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।

हज ट्रेनिंग कैम्प में खादिम खानकाहे हुसैनी अफ़ज़ाल अहमद, एम के लारी, डा० एच एम तौफिक, एच यू खान, एम एच खान, शादाब आलम, मोहम्मद जुहैब लारी, मोहम्मद कामरान, अलीमुज्ज़फर आदि लोग मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap