Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:12 AM
शिक्षा / May 30, 2024

2082आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन,किराए के मद में प्रतिमाह 41.40 लाख भुगतान।

सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

ज़िले के अंतर्गत 4116 आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है,जिनमें4044 केंद्र सुचारू रूप से चल रहे हैं, 2082आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चलते हैं,जिनका प्रतिमहीना 41.40 लाख रुपया किराया के रूप में भुगतान किया जाता है, इसकेअलावा 433 आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे सरकारी भवनों में चलते हैं। जिला में सबसे ज्यादा नरकटियागंज प्रखंड में 258 आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं है यह सब भाड़े के मकान में चलते हैं,दूसरे नंबर पर मझौलिया प्रखंड है,जहां पर 226 केंद्रों का संचालन किराए के मकान में हो रहा है,जबकि सबसे कम भितहा प्रखंड में 12आंगनबाड़ी केंद्रों काअपना भवन नहीं है।शहरी इलाकों में किसी-किसी के घर,गेराज या झोपड़ी मेंआंगनबाड़ी केंद्र चलते हैं।आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है,आईसीडीएस कार्यालय से प्राप्त सूचना केअनुसार सरकार को भवन निर्माण करने के लिए,भवन की उपलब्धता करने और भूमि की उपलब्धता करने की के लिखा गया है। वही डीपीओ,कविता रानी ने संवाददाता को बताया किभवन की उपलब्धता करने के लिएअंचलअधिकारी को जिला पदाधिकारी के माध्यम से पत्र लिखा गया है,भूमि उपलब्ध होते ही भवन का निर्माण कराया जायेगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap