Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:39 AM

नवागत एडीजी जोन गोरखपुर ने कहा किसी भी निर्दोष को हमारी पुलिस छेड़ेगी नही और अपराधियों को छोड़ेगी नही।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

नवागत एडीजी जोन गोरखपुर डॉक्टर के० एस०प्रताप कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गोरखपुर जोन में अपराध पर अंकुश लगाना होगा।इसके अलावा कोई भी बेकसूर को हमारी पुलिस छेड़ेगी नहीं।अगर कोई कसूरवार है तो उसे छोड़ा नही जाएगा।पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गोरखपुर के नवागत एडीजी जोन ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने और बेहतर कार्य प्रणाली को लेकर हम मिलकर प्रयास करेंगे।

अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा है।शासन के आदेशनुसार पुलिस महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है।पुलिस द्वारा मिशन शक्ति चलाया जा रहा है।इसके साथ ही जो भी महिला सम्बन्धित घटनाएं थानों पर आती है।पुलिस उसको सुनकर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।साथ ही जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर थानों व चौकियों पर आते हैं।पुलिस सहानुभूति व संवेदनशीलता से उनकी फरियाद को सुने और तथ्यों व सबूत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करे।इसके अलावा पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई हो उससे आम जनता में एक सुरक्षा की भावना पैदा होनी चाहिए जो भी व्यक्ति कानून के दायरे में रहता है उसको पुलिस सुरक्षा मिलना चाहिए। अच्छा काम करने वालो को पुलिस का सहयोग मिलना चाहिए।इस मौके एडीजी जोन गोरखपुर डॉ के० एस प्रताप कुमार,आईजी गोरखपुर जे०रविन्द्र गौड़, एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर,एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई,क्षेत्राधिकारी कोतवाली अंशिका वर्मा मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap