होली पर्व के मद्देनजर मद्य निषेध की छापेमारी टीम के द्वारा अभियान जारी।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया,, उत्तर प्रदेश।
होली पर्व को देखें हुए उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के द्वारा लगातार छापेमारीअभियान चलाई जा रही है,इसकेअंतर्गत शराब बेचने,पीने,बनाने वाले, स्प्रिट के कारोबारी को पकड़ने काअभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत,अवैध शराब बनाने,बिक्री करने में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए 61लोगों को पकड़ा गया है,इसको मिलाकर कुल 99 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मद्यनिषेध विभाग की टीम के द्वारा संवाददाता को बताया गया कि सभी चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा,डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा भी शराब बेचने,पीने,बनाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नेपाल और उत्तर प्रदेश से शराब लाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है तथा सभी चेक पोस्टों पर, साइकिल,मोटरसाइकिल,कार,गागाड़ी की तलाशी तैनात पुलिस बल कर रही है,साथ ही चेकिंगअभियान तेज कर दी गई है। विगत 5 दिनों के अंदर की गई छापेमारी अभियान में कुल 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अवैध देसी/चूलाई शराब 190.560 लीटर,54195विदेशी शराब,200 लीटर स्प्रिट के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त गुड का घोल 38557.000 लीटर विनिष्ट किया गया है।