डीसीडीआरसी मजिस्ट्रेट सीमा बनाई गई नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश की विधि सलाहकार प्रवक्ता।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक नीलम रोमिला सिंह पूर्व मंत्री सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी गण की संस्तुति पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने श्रीमती सीमा डीसीडीआरसी मजिस्ट्रेट कंज्यूमर कोर्ट कमीशन को पूर्वी उत्तर प्रदेश में विधि सलाहकार प्रवक्ता पद पर मनोनित किया।
सीमा के मनोनित होने पर राष्ट्रीय पदाधिकारी गण के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दिन समी प्रदेश कोषाध्यक्ष रेहान मारूफी ने बधाई देते हुए संयुक्त रूप से कहा की सीमा जी के मनोनयन से पूर्वी उत्तर प्रदेश मे मनवाधिकार संगठन को बल मिलेगा और मानव सेवा मे सहयोग प्राप्त होगा।
वही प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन ने कहा की सीमा जी न्यायाधीश पद पर हैं उनके मनोनयन से पूर्वी उत्तर प्रदेश मानव अधिकार कानून से मानव सेवा मे सहयोग मिलेगा हम आशा और उम्मीद करते हैं की सीमा जी नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश का कारवां बढ़ाने पर जोर देंगी।
इस मौके पर बधाई देने वालो मे सैय्यद मुख्तार अली, बेलाल अहमद प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रवक्ता अरुणेश शुक्ला, डा सईद रहबर प्रदेश उपाध्यक्ष ,देवेंदर कुमार, डा इरफान शाहीन फातमा जिलाध्यक्ष , लाल बाबू श्रीवास्तव, सत्यवान यादव अमीत पाण्डेय, अजहरुद्दीन अज्जू, डा पुनम गुप्ता, आमीर सुहेल,मोहम्मद मुक्ताद्दीर ,मोहम्मद आकीब, गोविन्द कुमार मिश्रा, फजल खान,मुजीबुर्रहमान , काज़ी कामरान, देवेंदर कुमार, आदि शामिल रहे।