बारात से लौट रहे एक युवक का सड़क दुर्घटना में हुई मौत।
शहाबुद्वीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
बारात से लौट रहे एक युवक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।मृत युवक की पहचान,योगापट्टी थाना क्षेत्र के जरलपुर गांव के 25 वर्षीय युवक,हीरा यादव के रूप में की गई है,वह जोगापट्टी गांव के बलुआ ब्रह्मपुरा गांव में शादी में शामिल होने गया था,देर रात लौटने के दौरान योगापट्टी थाना क्षेत्र के पासअनियंत्रित होकर गिर गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जोगापट्टी थाना की पुलिस पहुंची,घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापट्टी में पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मृत युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है,सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। योगापट्टी थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।