Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:54 AM

झोला छाप डॉक्टरों व बिकने वाली नशीली पदार्थ के विरोध में संयुक्त मंच के द्वारा होगा विरोध प्रदर्शन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला के नागरिक मंच एवं AIMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में झोलाछाप डॉक्टर,स्थानीय बाजार में खुल्लमखुल्ला मिलने वाली नशीली पदार्थ,एक नंबरया लॉटरी का जुआ के खिलाफ एक संयुक्त रूप से मुक्ति अभियान चलाया जाएगा, इसके साथ ही इस बुराइयों को खत्म करने हेतु एक अभियान के साथ ही धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा जायेगा। इतना ही नहीं इस पूरे जिले के कोने कोने मे अवैध काम फैला हुआ है, जिसे नाबालिग बच्चे, नवयुवक,नवयुवतियां इसका बुरी तरह से शिकार हो रहे हैं। इस मुद्दे पर जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।इस बुराई के विरोध में नागरिक मंच एवं एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा विरोध मार्च, धरना प्रदर्शन,भूख हलताल, एवं चक्का जाम तक होगी। इस जिला से नशा,जुआ,एक नंबरया लॉटरी,जानलेवा झोला छाप डॉक्टरों से मुक्त कराने की कोशिश करेगी।इस तरह के अभियान में जिला के सभी शिक्षित,समझदार लोग इस आंदोलन में नागरिक मंच एवं एआईएमआईएम पार्टी को निश्चित रूप से सहयोग देंगे, ताकि शहर से इन सब बुराइयों को समाप्त किया जा सके।

संयुक्त मंच के द्वारा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस शहर में खुलेआम होने वाले एक नंबरया लॉटरी का धंधा, जुआ,शराब,गांजा,स्मैक, अफीम, चरस,टेबलेट,इंजेक्शनसॉल्यूशन,जानलेवा झोलाछाप डॉक्टर इत्यादि पर प्रशासन जल्द से जल्दअंकुश लगाए, साथ ही इन सभी अवैध धंधा को बंद करें ताकि समाज में गंदगी नहीं फैल सके,साफ सुथरा समाज का निर्माण हो।

Karunakar Ram Tripathi
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap