जीएमसीएच में खुला कैंसर केयर क्लीनिक,कैंसर मरीजों की होगी स्क्रीनिंग:-- अस्पतालअधीक्षक
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कैंसर पीड़ित मरीजों की भी स्क्रीनिंग का काम होगा इसके माध्यम से कैंसर पीड़ित प्रो की स्थिति पता चल पाएगा कि वह किस स्टेज में कैंसर से पीड़ित है। इस संबंध में संवाददाता को अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सी ब्लॉक के सेंट्रल पैथोलॉजी मैं इनका ओपीडी चलेगा,यह ओपीडी सामान्य ओपीडी से अलग होगा। डॉ प्रमोद तिवारी ने आगे बताया कि मुजफ्फरपुर में चल रहे भाभा कैंसर अस्पताल एवन अनुसंधान केंद्र की एक यूनिट जीएमसीएच में काम करेगी। इसीके सहयोग से यहां भी ओपीडी संचालित होगी,
इस ओपीडी में रोगियों का स्क्रीनिंग किया जाएगा,इसके पहले रोगियों को मुजफ्फरपुर भेजा जाता था,मगर अब यहीं पर इलाज संभव होगा। रोगियों में कैंसर का पता चल जाने पर इसका इलाज शुरू हो जाएगा, यहां पर अनुसंधान केंद्र के टेक्नीशन रहेंगे,जो रोगियों की स्थिति को देखकर उनका इलाज करने हेतु मुजफ्फरपुर भेजे जाएंगे।भाभा कैंसर अस्पताल के अनुसंधान केंद्र के डॉक्टर और कर्मी यहां पर अपना सेवा देंगे,इनके साथ इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर नर्स और अस्पताल कर्मी भी साथ रहेंगे।