Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:22 PM

दरभंगा के गौड़ा बौराम से 17 नवंबर से शुरू होगी यात्रा : बेदारी कारवाँ

दरभंगा /हाजीपुर(वैशाली) बिहार शैक्षणिक,सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पिछड़े अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए 17 नवंबर 2024 से दरभंगा जिला के गौड़ा बौराम से होगी अल्पसंख्यक अधिकार यात्रा की शुरुआत।यात्रा की तैयारी को लेकर दरभंगा स्थित मौलागंज कार्यालय में एक अहम बैठक हुई।बैठक में अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के बैका मुखिया मोहम्मद महबूब सिद्दीकी साहब, बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम,राजा खान,रियाज कुरैशी साहब,महमूद आलम,अखलाक खान,अशरफ अहमद, जमीर खान,मेहदी रजा कादरी,मोहम्मद तालिब,कारी सईद जफर आदि शामिल हुए।कार्यक्रम के संयोजक महबूब सिद्दीकी ने बताया के यात्रा गांव गांव जाएगा।लोगों के बीच उनके शैक्षणिक,सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी की बातें की जाएंगी।जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी, बिहार में कम से कम 40 विधानसभा की सीटें बनती हैं हमारी।लेकिन हमें कितने सीटों पर लड़ाया जाता है?साथ ही अलीगढ के तर्ज पर कम से कम दो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बननी चाहिए।अगर अब भी हम बेदार नहीं हुए तो हमारा वजूद खत्म हो जाएगा।हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जायेंगे।उन्होंने कहा कि यात्रा से सभी लोगों को जुड़ना चाहिए खासकर नौजवानों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।आखिर हमलोग कबतक डरकर अपना राजनीतिक वजुद खत्म होने का तमाशा देखते रहेंगे।गौड़ाबौराम से यात्रा अलीनगर,बेनीपुर, दरभंगा ग्रामीण,केवटी, जाले,दरभंगा शहर,बहादुरपुर होते हयाघाट पहुंचेगा।उसके बाद दूसरे चरण की यात्रा का एलान किया जाएगा।इस यात्रा में बिना भेदभाव के जुड़ें, सपोर्ट और सहयोग करने लिए संबंधित लोगों से संपर्क भी कर सकते हैं।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap