Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:05 PM
राजनीति / May 17, 2025

बेल्थरा रोड क्षेत्र के सपा नेता वंशीधर यादव की हार्टअटैक से मौत।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

जिले के सीयर ब्लॉक अंतर्गत लोहटा पचदौरा गांव निवासी सपा नेता और प्रधान पति वंशीधर यादव की मौत से शनिवार की सुबह गांव में मातम छा गया। 

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आने पर भीमपुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही देर में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 60 वर्षीय वंशीधर सपा के जूझारु नेताओं में से एक थे। उनकी पत्नी चंपा देवी गांव की प्रधान है और वे अपनी तीसरी पुत्री करीना कुमारी की शादी की तैयारी में लगे थे। समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके वंशीधर यादव अपनी बिटिया के शादी के कार्ड बांटने में लगे हुए थे। 19 मई को ही तिलक और 22 मई को शादी की लगभग पूरी तैयारी हो गई थी और वे शादी का कार्ड बांटने में व्यस्त थे, अचानक शुक्रवार को आधी रात में उन्हें हार्ट अटैक आते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को लोगों को सुबह उनकी मौत की खबर जैसे ही मिली, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में उनके घर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 

बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव, जिला सचिव विरेन्द्र यादव उर्फ पिंटू सर, विधान सभा उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, बबन यादव, रामाश्रय यादव 'फाइटर', जिलापंचायत सदस्य हरे राम यादव, डाॅ बेचन यादव ने दिवंगत नेता के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

एक सप्ताह के भीतर जिले के एक ही ब्लॉक से दो जूझारु नेताओं का असमय चले जाना समाजवादी पार्टी के लिए किसी सदमे से कम नहीं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap