Tranding
Sat, 13 Dec 2025 08:10 PM
राजनीति / Sep 19, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर,युवा कांग्रेस ने छोला भटूरा बेचकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के सो सोआ बाबू चौक पर,छोला भटूरा का स्टाल लगाकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम कीअध्यक्षता, पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारीअध्यक्ष,मोहम्मद एजाज ने की।

उन्होंने संवाददाता को बताया कि पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर ठेले पर स्टाल लगाकर छोला भटूरा बनाकर बेरोजगारी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,भारत भूषण दुबे एवं बेतिया के पूर्व विधायक,मदन मोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था,जो जुमला बाजी साबित हुआ,जिसके कारण आज पढ़े लिखे युवा, चौक चौराहा पर नौकरी के तलाश में सड़क पर घूम रहे हैं, अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए,चौक चौराहों,रास्तों पर चाय,समोसा,पकौड़ी,पान का दुकान करके रोजगार चला रहे हैं,क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा को पूरा नहीं किया,साथ ही बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसकेअलावा इन्होंने खतादर प्रति व्यक्ति के खाता में 15 लाख देने का भी वादा किया था,जो 15 पैसा भी नहीं मिल सका। ऐसी स्थिति में यही कहा जा सकता है कि देश अभी बहुत बड़े खतरे के दौर से गुजर रही है, देश के संविधान भी खतरे में पड़ गई है,आम जनता का अधिकार का भी पूरा हनन किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों को तो और भी ज्यादा परेशान किया जा रहा है,जिससे उनकी जान माल का भी खतरा बना रहता है,इनकी कोई सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है,जो जहां चाहता है,वही अल्पसंख्यकों से बुरा सुलूक पबरतावो कर रहा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, विनय कुमार यादव ने कहा कि गरीबों का मजाक बनाने वाली जुम्मलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन के नाम पर देश की 4100 सौ करोड़ रूपया बर्बाद करने का कार्य किया है।आज पूरे भारत के युवा नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं।मौके पर दिलीप पटेल, शिवपुजारी,सैयद नावेद अख्तर,विजय कुमार पुष्प, उमेश कुमार पटेल,उदय चंद्र झा,अल्ताफ राजा, तौकीरअजीज,नवनीत कुमार पांडे,सादिक हुसैन,मुसर्रत अली भुट्टू,मोहम्मद कैफ, शैलेश दुबे,राहुल सिंह इत्यादि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
105

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap