मोनथा मानसून की आगमन से जिले में बूंदाबांदी शुरू।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में मोनथा मानसून की आगमन से पूरे क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इसके साथ ही ठंडक भी बढ़ गई है,जिससे लोगों में ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच पूरे दिन धूप भी नहीं निकली,पूरे दिन बादल छाया रहा,कहीं कहीं दिन में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने मोनथा तूफान का असर जिले में भी रहने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है,इसको लेकर जिले के किसान काफी मायूस है।खेतों में कटाई कर रखी गई फसल की बोझा भींगने लगे हैं।धान पकने की स्थिति में दूसरी बार हुई बारिश से किसान टूट चुके हैं,उन्हें भोजन की चिंता सताने लगी है,जबकि पहली बार तेज हवा के साथआई आंधी में गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचा है,फिर से बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने लगी है,इससे धान के अलावा गनने की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है।
किसानों ने संवाददाता को बताया कि यह मौसम बरसात का नहीं है,अगर बारिश होती है तो जो भी धान का फसल बचा हुआ है,वह भी खत्म हो जाएगा।दियारा वृत्ति क्षेत्र में पका हुआ धान पानी में सड़ गया,जो बचा था वह भगवान भरोसे है,अगर तूफान आती है तो वह भी समाप्त हो जाएगा।जिला स्तर के पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि मौसम विभाग के द्वारा किसानों को समय-समय पर सूचना दी जा रही है,31अक्टूबर को मोनथा बिहार में प्रवेश करने वाली है।